*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
श्रीमती जी ने पूछा: “इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो?”
मैंने पूछा: ” क्या एनिवर्सरी इसी महीने है?”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
समझ ही नहीं आया क्या हुआ?
🙄🙄🙄🙄🙄
श्रीमती जी ने कहा: “क्यों न आज बाहर खाना खाएं?”
🍸🍹🍴🍽🍪🍮🍿
और मैंने खाने की टेबल बाहर बरामदे में लगा दी।
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
पता नहीं क्या हुआ?
🙄🙄🙄🙄
श्रीमती जी ने कहा: “क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं चलेंगे?”
मैंने कहा: “उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई दिया था!!
🙄🙄🙄🙄🙄
मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो।
सो मैंने कहा: “तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
(बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी। अब मेरी क्या गलती थी? क्या मैं अंतर्यामी था?”
🙄🙄🙄🙄🙄
मैं वजन करने वाली डिजिटल मशीन लेकर आया था। उसके इंस्ट्रक्शन बुकलेट में लिखा था: “Step on it gently, otherwise the glass may break.”
जब श्रीमती जी वजन करने के लिए चढ़ने लगी तो मैंने सावधान किया:
“आराम से चढ़ना, वरना मशीन टूट जाएगी”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
अब क्या सावधान करना भी गलत है?
🙄🙄🙄🙄🙄
आन मिलो सजना फ़िल्म का गाना चल रहा था: “वहीं जहां कोई आता जाता नहीं।”
श्रीमती जी रोमांटिक मूड में बोली:
😍😍😍
“क्यों न हम दोनों आज कहीं ऐसी जगह चलें *जहां कोई आता जाता नहीं*”
मैं उसे कांग्रेस भवन ले गया।
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
😡😡😡
श्री मति जी सर्राफा बाजार में मेरी दुकान पर आई और बोली गले के लिए कुछ दिला दो। मैने विक्स की 2 गोली दिला दी। * साला समझ नही आया कि श्रीमती जी अब तक मुझसे नाराज क्यों है?? 😳😳😳
अब मेरी क्या गलती?
🙄🙄🙄🙄🙄
आपको कुछ समझ आये तो प्लीज बताना।।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻