पत्नी उदास बैठी थी
शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।
😭😭हंसना मना हैं😭😭
जो आपकी चुप्पी कोभाषण में बदल देवह है
Pati Patni ki Ladaai
पचास दंड बैठक लगाने के बाद
पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) मैं अपनी पत्नी से बोला- “देखे मेरे एब्स….???”
पत्नी ने उत्तर दिया- “जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”😂😂😆
दुनिया की हर महिला अपनी उम्र को आधा करके
बीवी से लड़ाई बराबरी पर थी
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा
वो कौनसी चीज है जो हमेशा पति की ही रहेगी
पति ने पत्नी से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसकाहिसाब दो
पति और पत्नी दोनों मिलकर
पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊
एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया
एक पत्नी पति की ऊँगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
नौकरी भी पत्नी जैसी होती है
भारतीय महिलाओं की दो पसंद
पत्नी आज हमारी शादी की सालगिरह है
पति यदि खाना खाते वक्त आचार माँगे
आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें
आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !
दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।
दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।
दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।
दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।
दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।
दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।
दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।
दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।
दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।
दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।
दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।
दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।
और अंत में !
दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!😝😛😋😜