😭😭हंसना मना हैं😭😭

😭😭हंसना मना हैं😭😭

एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी । कुत्ते तीन को चाट रहे थे । एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा –
तुम तीन को चाट रहे हो और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा –
यह शादीशुदा की खोपड़ी है ।
बीवी पहले ही चाट चुकी
हैं ।

😁😬😍😂😜😂😄

​पचास दंड बैठक लगाने के बाद

पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) मैं अपनी पत्नी से बोला- “देखे मेरे एब्स….???”

पत्नी ने उत्तर दिया- “जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”😂😂😆
textgram 1508974985 1115192202

​दुनिया की हर महिला अपनी उम्र को आधा करके

दुनिया की हर महिला अपनी उम्र को आधा करके,
अपनी जूलरी और कपड़ों के दाम को दुगना करके
और सहेली की उम्र बड़ा चढ़ा कर बोलती हैं……!!

😆😝
textgram 1508644476 108565060

पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा

😜😜😜😜😜😜
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया

फिर ध्यान आया
कि वो तो मायके गयी है …..
साला,

ये प्यार है

या

उसका खौफ…?
😜😜😜😜😜
textgram 1508128392 717454832

पति  ने पत्नी  से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसकाहिसाब दो

*पति  ने पत्नी  से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसका हिसाब दो…*
*पत्नी  ने हिसाब लिखा बीच बीच मै लिखा*

*2000 भ.जा.की.ग.*

*500  भ.जा.की.ग.*

*700  भ.जा.की.ग.*

*100  भ.जा.की.ग.*

*पति  ने पूछा ये भ.जा.की. ग .क्या  है*
*पत्नी : भगवान  जाने किधर गये …*

😔😔😃😃😜😜😍😍😜😜🤣
textgram 1507910014 1557717911

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊

😂😉😝😝😂😉😁

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊

मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका

एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता

है ! 👌 😉

पति : उस्मान भाई होगा….. !! 😂

पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? 😘

पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है ! 😂😜

😂😂😉😝😜😂😂😁
textgram 1507907249 567978126

​एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया

एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया .
बिवी : मेरकू भौत प्यास लगरी. एक पानी का बोतल खरिद लो  मिया  .
पती :  बिरयाणी खाती क्या ?
बिवी : ऐसा नको बोलू . नाम सूनकर मूह मे पानीच आ गया .
पती : तो वोहीच पानी पी ले बेगम साहीबा. खालीपील्ली बोतल कायकू

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

​एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने लगी

एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने  लगी

🤷🏻‍♂ पति  हाथ  छुड़वाते  हुए बोला

“करंट  लग  जायेगा”
💁 *पत्नी- डरो  मत  कल  ही करवाचोथ  का  व्रत  किया है*

*चैक  कर  रही  हूँ  प्रॉपर हुआ  की  नहीं* ।
😜😎🤑🤣😁😇😋

​आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें

आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !

दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।

दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।

दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।

दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।

दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।

दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।

दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।

दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।

दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।

दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।

दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।

दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।

और अंत में !

दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!😝😛😋😜

और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं

*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
श्रीमती जी ने पूछा: “इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो?”

मैंने पूछा: ” क्या एनिवर्सरी इसी महीने है?”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

समझ ही नहीं आया क्या हुआ?
🙄🙄🙄🙄🙄
श्रीमती जी ने कहा: “क्यों न आज बाहर खाना खाएं?”

🍸🍹🍴🍽🍪🍮🍿

और मैंने खाने की टेबल बाहर बरामदे में लगा दी।
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

पता नहीं क्या हुआ?

🙄🙄🙄🙄

श्रीमती जी ने कहा: “क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं  चलेंगे?”

मैंने कहा: “उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई दिया था!!

🙄🙄🙄🙄🙄

मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो।

सो मैंने कहा: “तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

(बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी। अब मेरी क्या गलती थी? क्या मैं अंतर्यामी था?”

🙄🙄🙄🙄🙄
मैं वजन करने वाली डिजिटल मशीन लेकर आया था। उसके इंस्ट्रक्शन बुकलेट में लिखा था: “Step on it gently, otherwise the glass may break.”

जब श्रीमती जी वजन करने के लिए चढ़ने लगी तो मैंने सावधान किया:

“आराम से चढ़ना, वरना मशीन टूट जाएगी”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

अब क्या सावधान करना भी गलत है?

🙄🙄🙄🙄🙄

आन मिलो सजना फ़िल्म का गाना चल रहा था: “वहीं जहां कोई आता जाता नहीं।”

श्रीमती जी रोमांटिक मूड में बोली:

😍😍😍

“क्यों न हम दोनों आज कहीं ऐसी जगह चलें *जहां कोई आता जाता नहीं*”
मैं उसे कांग्रेस भवन ले गया।

*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

श्री मति जी सर्राफा बाजार में मेरी दुकान पर आई और बोली गले के लिए कुछ दिला दो। मैने विक्स की 2 गोली दिला दी। * साला समझ नही आया कि श्रीमती जी अब तक मुझसे नाराज क्यों है?? 😳😳😳

अब मेरी क्या गलती?

🙄🙄🙄🙄🙄

आपको कुछ समझ आये तो प्लीज बताना।।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻