पत्नी कहाँ पर हो

पत्नी :- कहाँ पर हो ??
पति :- स्कूटर से गिर गया हूँ। एक्सीडेंट हो गया है। हॉस्पिटल जा रहा हूँ !!
पत्नी :- ध्यान रखना, टिफ़िन टेड़ा ना हो जाये, वरना दाल गिर जायेगी !!
??????????

पत्नी मैं बचूंगी नही मर जाउंगी

पत्नी : मैं बचूंगी नही मर जाउंगी!
पति : मैं भी मर जाऊंगा!
पत्नी : मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाउंगी लेकिन तुम किस लिए ????
पति : मैं इतनी खुशी बर्दास्त नही कर पाउँगा!

????????????

पत्नी अजी सुनते हो हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया

पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया

.

पति:- एक ना एक दिन तो उसे उसके कर्मों का फल मिलना ही था.

???????

एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद

एक बच्चा अपनी माँ से बुरी तरह से पीटने के बाद, अपने पापा से पूछा आप कभी पाकिस्तान गए हो ?

पापा : नहीं बेटा …..

बेटा: कभी अफगानिस्तान गए हो ?

पापा : नहीं बेटा.

बेटा : तो फिर यह आतंकवादी आइटम कहाँ से लाये ?? ?????

पत्नि मायके से वापिस आयी

पत्नि मायके से वापिस आयी,,, ? ?

पति दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हसने लगा,,,, ????

पत्नि,,, ऐसे क्यो हसं रहे हो ?,,!!!!

पति,,,, गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आये उसका सामना हंसते हुये करो ??????

Patni special

पत्नी : देखो ना, हमारे पड़ोसी ने 50 inch का LED TV ख़रीदा हैं…

आप भी खरीद कर लाइये ना..??

पति : अरे डार्लिंग.. जिसके पास तुम्हारे जैसी खूबसूरत बीवी हो..

वो क्यूँ फ़ालतू का वक़्त TV देखने में Waste करेगा.?

पत्नी : ओह.. आप भी ना..

अभी आपके लिए पकोड़े बनाकर लाती हूँ.?

???

—————————————————-

पत्नी – आप मेरा जन्म दिन कैसे भूल गये…?

पति – भला तुम्हारा जन्मदिन कोई कैसे याद रखे…

तुम्हे देख कर ज़रा भी नही लगता कि तुम्हारी उम्र बढ़ रही है….?

पत्नी (आंसू पोछते हुऐ) –

सच्ची…….आपके लिये खीर ले कर आती हू….?

??????

———————————————————–

इसे कहते हैं स्मार्ट पति?*:-

पति-पत्नि में झगड़ा हो रहा था।

पत्नि: मैं पूरा घर संभालती हूँ.. किचन संभालती हूँ.. बच्चों को संभालती हूँ.. तुम क्या करते हो ?

पति: मैं खुद को संभालता हूँ…. तुम्हारी नशीली आँखें देखकर..

बीवी: आप भी ना ….चलो बताओ आज क्या बनाऊँ आपकी पसंद का ????

सुखी संसार के सुत्र 😉

Wife sent text to hubby

*_Wife sent text to hubby-  “Hi I will get late, please cook dinner, then wash all dirty dishes and make sure you prepare our bed and put kids to sleep before I return….._*
*_She sent another text, “And I forgot to tell you,,, I have bought a bottle of BLACK DOG PREMIUM QUALITY SCOTCH for you……_*
*_He texted “OMG really   ?”_*
*_She replied – “No I just wanted to make sure you got my first message”_*
???????

पत्नी अजी सुनते हो मैं मार्केट जा रही हूँ

*पत्नी:* अजी सुनते हो! मैं मार्केट जा रही हूँ आपको कुछ चाहिए?
*पति:* हाँ! मुझे जीवन का सही अर्थ चाहिये… जीवन की सार्थकता क्या है वो चाहिए। मुझे आत्मा और परमात्मा का संवाद करवाना है जिसमें से मुझे मेरा अस्तित्व चाहिए, मुझे मोक्ष का आनंद चाहिए!
*पत्नी(गंभीर स्वर में):* Blender’s Pride या Signature??????????

वाइफ हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है

?वाइफ – हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है, जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूँ !
?हसबैंड – जब एक औरत से इतनी सफलता है तो सोच रहा हूँ, …

दो तीन और रख ही लूँ !!??
?????????

पत्नी जिम जाया करो खा- खाकर पेट निकल आया है

पत्नी – जिम जाया करो खा- खाकर पेट निकल आया है
पति – पेट तो तुम्हारे भी निकल आया है
पत्नी – मैं तो माँ बनने वाली हूँ
पति – तो…..मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ ??

textgram 1500051578 1

एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ

??????????एक अनपढ़ लड़की की शादी कुछ ज्यादा ही पढ़े-

लिखे लड़के से हो गई।

एक दिन लड़की ने बेहद लजीज खाना बनाया, जिसे

पति बड़े चाव से खा रहा था कि तभी एक निवाला

उसके गले मे अटक गया।

वह खांसते-खांसते मर गया। पत्नी रोते-रोते बोली,,

हाय यह क्या हो गया, पानी भी नहीं मांग सके।

वॉटर-वॉटर कहते हुए ही मर गए।।?????????

औरतें झूठ नहीं बोलती

*औरतें झूठ नहीं बोलती*
शादी के समय, हर दुल्हा लड़की के घरवालों से कहता हैं –
“मैं आपकी बेटी को शादी के बाद बहुत खुश रखुंगा ।”
मगर कभी सुना हैं किसी दुल्हन ने यही बात लड़के के घरवालों से कही हो…??????

नहीं ना….
क्यूँ की औरतें झूठ नहीं बोलती.

????….

बीवी पति से सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना

बीवी पति से : सुनिये जी वो आदमी जो दारू पी कर नाच रहा है ना, मैने उसे 10 साल पहले रिजेक्ट कर दिया था  ??
पति: ??बताओ, साला अभी तक celebrate कर रहा है

??

नई नई शादी हुई

नई नई शादी हुई

पति सुबह सुबह अपनी

सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता हे..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई

(गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,

की दामादजी मेरी बेटी

फूल की कली हे उसे

मुरझाने मत देना,

इसीलिए ।

???????

​Once upon a time a married couple

Once upon a time a married couple celebrated their 25th marriage anniversary. They had become famous in the city for not having a single conflict in their period of 25 years. Local newspaper editors had gathered at the occasion to find out the secret of their well known “happy going marriage”.
Editor: ” Sir. It’s amazingly unbelievable. How did you make this possible? ”
Husband recalling his old honeymoon days said: “We had been to Shimla for honeymoon after marriage. Having selected the horse riding finally, we both started the ride on different horses. My horse was pretty okay but the horse on which my wife was riding seemed to be a crazy one. On the way ahead, that horse jumped suddenly, making my wife topple over. Recovering her position from the ground, she patted the horse’s back and said “This is your first time”.
She again climbed the horse and continued with the ride. After a while, it happened again. This time she again kept calm and said “This is your second time” and continued.
When the horse dropped her third time, she silently took out the revolver from the purse and shot the horse dead !!
I shouted at my wife: “What did you do you psycho. You killed the poor animal. Are you crazy?”
She gave a silent look and said: “This is your first time!!!”
Husband: “That’s it. We are happy ever after.”

पत्नी जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो

पत्नी :- जानू क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो,
पति :- No Baby,  कुछ और बताओ

मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूँ..
Wife :- क्या मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूँ..?
Husband :- कहाँ है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी..? ?????

​पति :- मुजे अपनी बीवी से तलाक चाहिये वो बर्तन फेंक के मारती है ?

पति :- मुजे अपनी बीवी से तलाक चाहिये वो बर्तन फेंक के मारती है ?
जज :- अभी से मार रही है या पहले से ?
पति :- पहले से  ?
जज :- तो इतने साल बाद तलाक क्यों ?
पति :- क्यों कि अब उसका निशाना पक्का हो गया है ??

Good noon ???