लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते ह

लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते हैं – जाती के नाम पर, धर्म के नाम पर, धन के लिए, आरक्षण के लिए…… ।

निःस्वार्थ लड़ाई तो बस पति-पत्नी के बिच होता है। ये दो प्राणी बिना किसी वजह के लड़ते हैं।

😛😜😜😂😂😂😂😂😂

एक शख़्स ने दो निकाह किय

एक शख़्स ने दो निकाह किये…

और
दोनों ही के साथ
बड़ा इंसाफ़ का मामला करता था.
.

तक़दीर का फ़ैसला देखिए…

दोनों ही बीवियों का
एक ही वक़्त में इंतेक़ाल हो गया.
.
.

शौहर ने
इंसाफ़ के तक़ाज़े से ये चाहा…
.
.

कि
दोनों को
एक ही वक़्त
और एक ही साथ दफनाया जाए.
.
.

इसलिए उसने
ग़ुस्ल देने वालियाँ दो बुलवाईं…

ताकि
एक ही वक़्त में
दोनों को एक साथ ग़ुस्ल दी जाए.
.
.

फिर
दफ़न के लिये
घर से एक ही वक़्त में
एक साथ निकालने का तय किया.
.
.
.

इत्तिफ़ाक़ से
उस घर में एक ही दरवाज़ा था…
.
.
शौहर ने
क्योंकि एक ही वक़्त में
दोनों बीवियों का जनाज़ा
निकालने का तय किया हुआ था…

इसलिए
आनन फानन में
तुरन्त ही एक और नया
दरवाज़ा बनवाने का फ़ैसला किया.

दरवाज़ा बनाने वाला बुलाया गया,

और
दूसरा दरवाज़ा बनवा कर
एक ही वक़्त में दोनों को निकाला.

और

दफ़न कर के
अपने इंसाफ़ पर
अल्लाह की तारीफ़ की
कि उसने इंसाफ़ की तौफ़ीक़ दी.

रात में
एक बीवी को
शौहर ने अचानक ख़्वाब में देखा.

वो
बड़ी ही
ग़मज़दा आवाज़ में कह रही थी :—

मैं आप से नाराज़ हूँ…!
अल्लाह आप को माफ़ न करेगा…!

शौहर ने कहा :—
लेकिन क्यों…?
ख़ुदा की बंदी आखिर क्यों…?

इस पर
उस बीवी ने जवाब दिया :—
.
.
.
.
.
*आपने*
*अपनी दूसरी बीवी को*
*नये दरवाज़े से निकाला*
*और मुझे पुराने दरवाज़े से…!*

(बीबी को खुश रखना…
मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.)
😂😂😂😂😂😂😂😂

​पचास दंड बैठक लगाने के बाद

पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) मैं अपनी पत्नी से बोला- “देखे मेरे एब्स….???”

पत्नी ने उत्तर दिया- “जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”😂😂😆
textgram 1508974985 1115192202

पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा

😜😜😜😜😜😜
पति सुबह सुबह घरवाली के लिए चाय बनाने को उठा,
किचन में गया

फिर ध्यान आया
कि वो तो मायके गयी है …..
साला,

ये प्यार है

या

उसका खौफ…?
😜😜😜😜😜
textgram 1508128392 717454832

पति  ने पत्नी  से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसकाहिसाब दो

*पति  ने पत्नी  से बोला पिछले महीने जो पैसे दिए थे ऊसका हिसाब दो…*
*पत्नी  ने हिसाब लिखा बीच बीच मै लिखा*

*2000 भ.जा.की.ग.*

*500  भ.जा.की.ग.*

*700  भ.जा.की.ग.*

*100  भ.जा.की.ग.*

*पति  ने पूछा ये भ.जा.की. ग .क्या  है*
*पत्नी : भगवान  जाने किधर गये …*

😔😔😃😃😜😜😍😍😜😜🤣
textgram 1507910014 1557717911

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊

😂😉😝😝😂😉😁

पत्नी: डार्लिंग , सुनते हो…..,😊

मेरी उम्र 48 साल होते हुए भी आपका

एक दोस्त मेरे हुस्न की तारीफ करता

है ! 👌 😉

पति : उस्मान भाई होगा….. !! 😂

पत्नी : आपने कैसे पहचाना ? 😘

पति : वो साला कबाड़ का व्यापारी है ! 😂😜

😂😂😉😝😜😂😂😁
textgram 1507907249 567978126

​एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया

एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया .
बिवी : मेरकू भौत प्यास लगरी. एक पानी का बोतल खरिद लो  मिया  .
पती :  बिरयाणी खाती क्या ?
बिवी : ऐसा नको बोलू . नाम सूनकर मूह मे पानीच आ गया .
पती : तो वोहीच पानी पी ले बेगम साहीबा. खालीपील्ली बोतल कायकू

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

​एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने लगी

एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने  लगी

🤷🏻‍♂ पति  हाथ  छुड़वाते  हुए बोला

“करंट  लग  जायेगा”
💁 *पत्नी- डरो  मत  कल  ही करवाचोथ  का  व्रत  किया है*

*चैक  कर  रही  हूँ  प्रॉपर हुआ  की  नहीं* ।
😜😎🤑🤣😁😇😋

​पत्नी ने अपने वैज्ञानिक पति को फोन

पत्नी ने अपने वैज्ञानिक पति को फोन 📞 किया…
पत्नी  :  “आप आये नहीं, बाहर डिनर का प्रोग्राम था, लेट हो रहे हैं…” 😒😒😒
पति  :  “प्रिये, मैं अपनी टीम के साथ एक ‘खास प्रयोग’ में व्यस्त हूँ” 😎😎😎
पत्नी  :  “कैसा प्रयोग?” 🤔🤔🤔
पति  :  “हमने एक विशेष यौगिक C2H5OH (व्हिस्की) में सामान्य तापमान पर H2O (पानी) और तरल CO2 (सोडा) मिलाया! इस मिश्रण को निम्न तापमान पर पहुँचाने के लिये हमने इसमें अत्यधिक निम्न तापमान वाले ठोस H2O (बर्फ) को भी तय मात्रा में डाला है! अभी हम बाहर से protein (चिकन टिक्का) तत्व के आने का इंतज़ार करते हुये लेबोरेट्री के वातावरण nicotine (सिगरेट) की वाष्प से सुवासित कर रहे है! यह प्रयोग 5-6 चरणों तक चलेगा! आने में ज्यादा देर हो सकती है।” 🤓🤓🤓
पत्नी  :  “ओह मेरी जान, सॉरी, मैंने आपको ख़ामख़्वाह डिस्टर्ब कर दिया, आप अपने काम पर ध्यान दो!

मैं अपने लिये खिचड़ी बना लेती हूँ!

आप भी कुछ मंगवा कर ख़ा लो।” 😘😘

​आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें

आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !

दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।

दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।

दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।

दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।

दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।

दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।

दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।

दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।

दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।

दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।

दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।

दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।

और अंत में !

दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!😝😛😋😜