​एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया

एक हैद्राबादी कंजूष पती बिवी के साथ घूमने गया .
बिवी : मेरकू भौत प्यास लगरी. एक पानी का बोतल खरिद लो  मिया  .
पती :  बिरयाणी खाती क्या ?
बिवी : ऐसा नको बोलू . नाम सूनकर मूह मे पानीच आ गया .
पती : तो वोहीच पानी पी ले बेगम साहीबा. खालीपील्ली बोतल कायकू

😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜😜

​एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने लगी

एक  पत्नी  पति  की ऊँगली  बिजली  के  बोर्ड में  डालने  लगी

🤷🏻‍♂ पति  हाथ  छुड़वाते  हुए बोला

“करंट  लग  जायेगा”
💁 *पत्नी- डरो  मत  कल  ही करवाचोथ  का  व्रत  किया है*

*चैक  कर  रही  हूँ  प्रॉपर हुआ  की  नहीं* ।
😜😎🤑🤣😁😇😋

​पत्नी ने अपने वैज्ञानिक पति को फोन

पत्नी ने अपने वैज्ञानिक पति को फोन 📞 किया…
पत्नी  :  “आप आये नहीं, बाहर डिनर का प्रोग्राम था, लेट हो रहे हैं…” 😒😒😒
पति  :  “प्रिये, मैं अपनी टीम के साथ एक ‘खास प्रयोग’ में व्यस्त हूँ” 😎😎😎
पत्नी  :  “कैसा प्रयोग?” 🤔🤔🤔
पति  :  “हमने एक विशेष यौगिक C2H5OH (व्हिस्की) में सामान्य तापमान पर H2O (पानी) और तरल CO2 (सोडा) मिलाया! इस मिश्रण को निम्न तापमान पर पहुँचाने के लिये हमने इसमें अत्यधिक निम्न तापमान वाले ठोस H2O (बर्फ) को भी तय मात्रा में डाला है! अभी हम बाहर से protein (चिकन टिक्का) तत्व के आने का इंतज़ार करते हुये लेबोरेट्री के वातावरण nicotine (सिगरेट) की वाष्प से सुवासित कर रहे है! यह प्रयोग 5-6 चरणों तक चलेगा! आने में ज्यादा देर हो सकती है।” 🤓🤓🤓
पत्नी  :  “ओह मेरी जान, सॉरी, मैंने आपको ख़ामख़्वाह डिस्टर्ब कर दिया, आप अपने काम पर ध्यान दो!

मैं अपने लिये खिचड़ी बना लेती हूँ!

आप भी कुछ मंगवा कर ख़ा लो।” 😘😘

​आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें

आओ बीवी की नज़र से दुनिया देखें !

दुनियाँ का सबसे परफ़ेक्ट आदमीं – उसका डैडी।

दुनियाँ की सबसे प्यारी औरत – उसकी माँ।

दुनियाँ की सबसे अक़्लमंद औरत – वो ख़ुद।

दुनियाँ का सबसे दुखी पति – उसका भाई।

दुनियाँ की सबसे बड़ी चुडैल – उसकी भाभी।

दुनियाँ की सबसे सुंदर संतान – उसकी खुद की।

दुनियाँ का सबसे कामयाब आदमीं – उसकी बहिन का पति।

दुनियाँ की सबसे गँवार औरत – उसकी सास।

दुनिया की सबसे सुखी औरत- पड़ोसन।

दुनिया की सबसे भाग्यशाली औरत – सहेली।

दुनिया की सबसे शुभचिंतक – सहेलियां (दोस्त) और मायके वाले।

दुनिया का सबसे बड़ा कदरदान – साड़ी की दुकान वाला (मैडम आप के ऊपर हर कलर सूट करेगा)।

और अंत में !

दुनियाँ का सबसे ख़राब, निक्कमां, ख़ुदगर्ज़, झूठा, कंजूस, बेकार आदमी – यह भी लिखना पड़ेगा क्या !!😝😛😋😜

शादी कार्ड मे पुरूष के नाम के आगे

*प्रश्न :*शादी कार्ड मे पुरूष के नाम के आगे *चि.* क्यूं लिखा होता है ❓
उत्तर :  *चिन्ताग्रस्त
*प्रश्न :-* पत्नी के नाम के पहले *अ. सौ.* क्यों लिखा जाता है?
*उत्तर :-*  *अकेली ही सौ के बराबर ।
🖐​😝😜😜😜😜😇😇🤒🤒🤒😝😝😝

wp image 528869998

​गुटखा खाने वाले ध्यान दें

गुटखा खाने वाले ध्यान दें.

.

पति बहुत उदास सा घर लौटा तो पत्नी ने पूछ लिया : “क्या बात है? आज तुम्हारा मुंह क्यों लटका हुआ है?”

.

पति : “आज हमारे कारखाने में शॉर्ट सर्किट हो गया, जिसकी वजह से सारे कर्मचारी मारे गए.”

.

पत्नी :  भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि आप बच गए. पर यह चमत्कार हुआ कैसे?

.

पति : ”मैं थोड़ी देर के लिए बाहर गुटखा खाने चला गया था.”

.

पत्नी : “चलो प्रभु कृपा से तुम्हारी जान बच गई.”

.

पति : “मालिक ने मरने वाले कर्मचारियों के घर वालों को 20-20 लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.”

.

पत्नी : आग लगे तुम्हारे गुटखे को हज़ार बार कहा है कि गुटखे न खाया करो… लेकिन मानते ही नही 😂😂😜😜

और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं

*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*
श्रीमती जी ने पूछा: “इस बार एनिवर्सरी पर क्या गिफ्ट दे रहे हो?”

मैंने पूछा: ” क्या एनिवर्सरी इसी महीने है?”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

समझ ही नहीं आया क्या हुआ?
🙄🙄🙄🙄🙄
श्रीमती जी ने कहा: “क्यों न आज बाहर खाना खाएं?”

🍸🍹🍴🍽🍪🍮🍿

और मैंने खाने की टेबल बाहर बरामदे में लगा दी।
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

पता नहीं क्या हुआ?

🙄🙄🙄🙄

श्रीमती जी ने कहा: “क्या इस साल मैं उम्मीद रखूं कि गर्मी की छुट्टियों में हम कहीं  चलेंगे?”

मैंने कहा: “उम्मीद रखो। उम्मीद तो कभी छोड़नी नहीं चाहिए!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

मैंने तो पॉज़िटिव रिप्लाई दिया था!!

🙄🙄🙄🙄🙄

मैंने किताब में पढ़ा था पत्नी के खाने की तारीफ करो।

सो मैंने कहा: “तुमने आज बहुत बढ़िया सब्ज़ी बनाई है। आज कुछ अलग ही स्वाद है!”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

(बिटिया ने बताया कि सब्ज़ी पड़ोस वाली आंटी दे गई थी। अब मेरी क्या गलती थी? क्या मैं अंतर्यामी था?”

🙄🙄🙄🙄🙄
मैं वजन करने वाली डिजिटल मशीन लेकर आया था। उसके इंस्ट्रक्शन बुकलेट में लिखा था: “Step on it gently, otherwise the glass may break.”

जब श्रीमती जी वजन करने के लिए चढ़ने लगी तो मैंने सावधान किया:

“आराम से चढ़ना, वरना मशीन टूट जाएगी”
*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

अब क्या सावधान करना भी गलत है?

🙄🙄🙄🙄🙄

आन मिलो सजना फ़िल्म का गाना चल रहा था: “वहीं जहां कोई आता जाता नहीं।”

श्रीमती जी रोमांटिक मूड में बोली:

😍😍😍

“क्यों न हम दोनों आज कहीं ऐसी जगह चलें *जहां कोई आता जाता नहीं*”
मैं उसे कांग्रेस भवन ले गया।

*और श्रीमती जी नाराज़ हो गईं*

😡😡😡

श्री मति जी सर्राफा बाजार में मेरी दुकान पर आई और बोली गले के लिए कुछ दिला दो। मैने विक्स की 2 गोली दिला दी। * साला समझ नही आया कि श्रीमती जी अब तक मुझसे नाराज क्यों है?? 😳😳😳

अब मेरी क्या गलती?

🙄🙄🙄🙄🙄

आपको कुछ समझ आये तो प्लीज बताना।।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

नई नई शादी हुई

नई नई शादी हुई

पति सुबह सुबह अपनी

सोई हुई पत्नी पर पानी डाल देता हे..
पत्नी:- नींद में से उठती हुई

(गुस्से में) पानी क्यों डाला..?
पति:- तेरे बाप ने बोला था,

की दामादजी मेरी बेटी

फूल की कली हे उसे

मुरझाने मत देना,

इसीलिए ।

???????