दिल की बात छुपाना आता नही
बिलकुल जेठ वाली फीलिंग आती
एक हसीन लडकी
एक हसीन लडकी
राजा के दरबार में
डांस कर रही थी…
( राजा बहुत बदसुरत था )
लडकी ने राजा से एक
सवाल की इजाजत मांगी
.
राजा ने कहा ,
” चलो पुछो .”
.
लडकी ने कहा ,
“जब हुस्न बंट रहा था
तब आप कहां थे..??
.
राजा ने गुस्सा नही किया
बल्कि
मुस्कुराते हुवे कहा
~ जब तुम हुस्न की
लाइन् में खडी
हुस्न ले रही थी , ~
.
~ तो में
किस्मत की लाइन में खडा
किस्मत ले रहा था
.
और आज
तुझ जैसीे हुस्न वालीयां
मेरी गुलाम की तरह
नाच रही है………..
.
इसलीय शायर खुब कहते है,
.
” हुस्न ना मांग
नसीब मांग ए दोस्त ,
हुस्न वाले तो
अक्सर नसीब वालों के
गुलाम हुआ करते है…
” जो भाग्य में है ,
वह भाग कर आएगा,
जो नहीं है ,
वह आकर भी
भाग जाएगा….!!!!!.”
यहाँ सब कुछ बिकता है ,
दोस्तों रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के,
सच बिकता है ,
झूट बिकता है,
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फेला है ,
फिर भी बिकता है
बोतल में पानी ,
कभी फूलों की तरह मत जीना,
जिस दिन खिलोगे ,
टूट कर बिखर्र जाओगे ,
जीना है तो
पत्थर की तरह जियो ;
जिस दिन तराशे गए ,
” भगवान ” बन जाओगे…!!!!?????????
बंद कर दिया सांपों को सपेरे ने यह कहकर,
अब इंसान ही इंसान को डसने के काम आएगा।
?????????
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर,
अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता!
?????????
गिद्ध भी कहीं चले गए, लगता है उन्होंने देख लिया,
कि इंसान हमसे अच्छा नोंचता है!
?????????
कुत्ते कोमा में चले गए, ये देखकर,
क्या मस्त तलवे चाटता है इंसान!
?????????
कोई टोपी, तो कोई अपनी पगड़ी बेच देता है,
मिले अगर भाव अच्छा, जज भी कुर्सी बेच देता है!
?????????
जला दी जाती है ससुराल में अक्सर वही बेटी,
जिसकी खातिर बाप किडनी बेच देता है!
?????????
ये कलयुग है, कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं इसमें,
कली, फल, फूल, पेड़, पौधे सब माली बेच देता है!
?????????
धन से बेशक गरीब रहो, पर दिल से रहना धनवान,
अक्सर झोपड़ी पे लिखा होता है: “सुस्वागतम”
और महल वाले लिखते हैं:
“कुत्तों सॆ सावधान”
?????????
सहमत हो तो आगे भेजे । ??
भगवान एक बच्चे से कहता है जिसे अगले
भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ??
.
बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ??
.
बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात करूँगा ? ??
.
भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज दी है
जो तुम्हे सिखाएगी ☺☺
.
बच्चा – मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ? ??
.
भगवान – वो परी तुम्हे ये सब सीखा देगी ??
.
बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ? ??
.
भगवान – इसमे भी वो परी ही तुम्हारी सहयता
करेगी ??
.
बच्चा- अगर वहा मैं बीमार हो गया तो क्या
होगा ? ??
.
भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह भी नही पाओगे वो समझ लेगी ??
.
बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ? ??
.
भगवान – बहुत आसान है , उस परी को वहा सब
“माँ” कहते hai
? ? ? ?
Share jarur karna ???
Zindgi Ka Har Zakham…..
सौ बात की एक बात
जज तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए
Joke 😀
जज – तुम्हे तलाक़ क्यों चाहिए ??
याचिका कर्ता — जज साहब, मेरी wife मुझ से लहसन छिलवाती है,
प्याज़ कटवाती है, बर्तन मँजवाती है??
जज — इसमें दिक्कत क्या है ??
लहसुन को थोड़ा गर्म कर लिया करो आसानी से छीले जायेगें ! ?
प्याज को
काटने से पहले फ्रिज में रखा दिया करो, काटने के समय आँखें नहीं जलेगी !?
बर्तन मांजने से 10 मिनिट पहले भरे टब में डाल दिया करो आसानी से साफ़ हो जायेगें !?
कपडे सर्फ में डालने से आधा घंटा पहले सादे पानी में भिगो दो दाग आसानी से निकल?
जायेगें और हाथों को भी तकलीफ नहीं होगी !
याचिका कर्ता — समझ गया हज़ूर ! अर्जी वापिस ही दे दो मेरी?
जज — क्या समझे ? .. ?
याचिका कर्ता — यही की, आपकी हालत मुझसे भी खराब है ! ….. ?









