एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था

एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था..!!

.

एक आदमी बोला- ओये,

अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा है.?

,

.

बच्चा- तो बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो उड़ जायेगा.!!

?????

लो जी लड़कियो ने रोना शुरु कर दिया

लो जी , लड़कियो ने रोना शुरु कर दिया .. कहती है…. रक्षाबंधन मनायेगी तो सिर्फ
इस Gruop के last membar
के साथ…. वर्ना ये त्योहार ही खत्म कर दो????

देखो कोन हें! लास्ट मेम्बर??

कृपया अपनी लिस्ट को चैक करले।?

आज का ज्ञान

आज का ज्ञान-
माँ की बातें और बाप की लातें

जितनी मिलें, लेते रहिये,
परंतु
गरीबों की हाय और पत्नी की राय कभी मत लीजिये।।

????????

पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे 

पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे थे..

उन्होंने बड़े बेटे से कहा -बेटा एक ग्लास पानी ला दो..

.

बड़ा बेटा – नहीं लाऊंगा.?

.

यह सुनकर छोटा बेटा बोला -रहने दो पापा,

यह तो है ही बदतमीज़..??

.

आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना.

? ? ? ? ? ?

अब तसल्ली है

अब तसल्ली है.!!

PM भी सिंगल..

CM भी सिंगल..

TATA भी सिंगल..

सलमान खान, योगी ,राहुल, ममता,माया

और तो और

बाबा रामदेव भी सिंगल !!

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है,

जिसने कहा था :-

*’हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है’*

? उस बेवकुफ के चक्कर मे ..

हमने शादी कर ली,,,,,???

तुमने चाहा ही नहीं…

तुमने चाहा ही नहीं ये हालात बदल सकते थे,
तुम्हारे आँसू मेरी आँखों से भी निकल सकते थे,
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह बस,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।

भुला क्यों नहीं देते….

हमसे प्यार नहीं है तो भुला क्यों नहीं देते,
खत किसलिए रखे हैं जला क्यों नहीं देते,
किस वास्ते लिखा है हथेली पर मेरा नाम,
मैं हर्फ़ गलत हूँ तो मिटा क्यों नहीं देते।

गर्लफ्रैंड चालीसा

? *गर्लफ्रैंड चालीसा*?
*दोहा०*
जय जय गर्लफ्रैंड देवी

तुम हो बड़ी कमाल

पहले लाती हरियाली

फिर लाती    भूचाल
*चौपाई०*
जय जय  गर्लफ्रैंड महारानी

तुम्हारी महिमा सबने बखानी
तुम्हारो गुण लड़िकै सब गावैं

और बाद मा धोखा खावैं
जब से चक्कर मे पड़े तोहार

पढ़ाई लिखाई के बंटाधार
वेलेनटाईन डे जब आवै

गर्लफ्रैंड खूब मांग सुनावै
रोज उसकी नई नई डिमांड

हम किए न जाने कितने कांड
हर मांग पूरी किए तुम्हारी

गई थी हमार ऐसी मति मारी
तुम्हरे चक्कर मे बड़ी उधारी

बन बैठे सड़क के भिखारी
गजब का तुम करती हो बवाल

रीचार्ज करवाओ करो मिसकाल
हर जगह होते हैं चर्चे

तुम्हरे चक्कर मे बड़े हैं खर्चे
इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा था

हमरे सिर पर खुमार चढ़ा था
कापी किताब हमे न दिखते

नोट्स छोड़ लवलेटर लिखते
फेल हुए तुम्हरे चक्कर मे

लात और जूते बरसे घर मे
पहली नजर मे हुआ था प्यार

आई वो जिन्दगी मे बनके बहार
दिल मे ख्याल उसी का आता

और दूजा काम न भाता
घूमते थे उसके दाएं बाएं

जीन्स बूट परफ्यूम लगाए
बड़ी मुश्किल से खोज किए थे

और फिर प्रपोज किए थे
कभी पसीने छूटे थे

कभी मन मे लड्डू फूटे थे
क्लियर पूरा कन्सेप्ट हुआ

हमारा प्रपोजल एक्सेप्ट हुआ
हमारे दिल की कली खिली थी

जैसे जन्नत यहीं मिली थी
सज गए दिल के बाग बगीचे

क्लास छोड़ हम तुम्हरे पीछे
मिसकाल जब भी तुम्हरो आवै

हमरे दिल की घंटी बजावै
पूनम का चांद लगती थी तुम

आनलाइन हमरे साथ जगती थी तुम
फेसबुक वाट्सप का लगा एक रोग

बनाने लगे हम मिलन संजोग
मुसीबत हमरे सर पर आए

जब बाइक पर उसको बैठाए
ससुरे फिर सब दिखाए उंगली

घर जाकर कर गए सब चुगली
बेचारे लड़िकै गर्लफ्रैंड बनाते

और ऊपर से पीटे जाते
पकड़ पकड़ सब इनको धोते

अस्पताल मे ये भर्ती होते
जितने का  इनका ट्रीटमेन्ट चेकअप

उतने का तुमहार लिप्सटिक मेकअप
बात न सुनै ये हमरे मन की

आवै इनका खूब नौटंकी
गर्लफ्रैंड जब जब निकट आवै

लड़िकै कांप कांप भय खावैं
दुनिया भर के ढोंग रचावै

और बैठ के हुकुम चलावै
रखना पड़ता दिल है तुम्हारा

भरना पड़ता बिल है तुम्हारा
हो तुम बहुत बड़ी कलाकार

न करो इमोशनल अत्याचार
नाम तुम्हार हम जब भी जापैं

भूत प्रेत सब हमसे कांपैं
जब से प्यार मे धोखा खायौ

मन्दिर जाकर शीश झुकायौ
इश्वर सतबुद्धि तव दीन्हा

गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप कर लीन्हा
हुआ अपने साथ ऐसा केस

तब से देते हम उपदेश
ऐसा गेम कभी न खेलौ

गर्लफ्रैंड बनाके मुसीबत न झेलौ
जो गर्लफ्रैंड चालीसा गावै

हर विपदा से वो बच जावै
*दोहा०*

 

तुम बन गई थी मालकिन

हम थे तुम्हरे दास

जब से ब्रेकअप हो गया

ले रहे चैन की सांस

अमेरीका मे ऐक्सीडन्ट होता है तो लोग बोलते है

अमेरीका मे ऐक्सीडन्ट होता है तो लोग बोलते है

“ओह गोड”

.

.

पाकिस्तान मे

“याअल्ला”

.

.

नेपाल मे ऐक्सीडन्ट

“हे भगवान”

.

.

बनारस मे ऐक्सीडन्ट

“मरल माधरचोद ??

????????

पत्नी जिम जाया करो खा- खाकर पेट निकल आया है

पत्नी – जिम जाया करो खा- खाकर पेट निकल आया है
पति – पेट तो तुम्हारे भी निकल आया है
पत्नी – मैं तो माँ बनने वाली हूँ
पति – तो…..मैं भी तो बाप बनने वाला हूँ ??

textgram 1500051578 1