भगवान एक बच्चे से कहता है, जिसे अगले
दिन पैदा होना है ??
.
बच्चे कल तुम्हे हमेशा के लिए’ धरती पर
जाना है ??
.
बच्चा रोने लगता है ओर पूछता है कि मैने
वहा लोगो से कैसे बात करूँगा ? ??
.
भगवान – मैने पहले ही धरती पर एक परी भेज दी है
जो तुम्हे सिखाएगी ☺☺
.
बच्चा – मैं वहा जाकर तुम्हारी पूजा कैसे
करूँगा ? ??
.
भगवान – वो परी तुम्हे ये सब सीखा देगी ??
.
बच्चा – मैं अच्छे काम ओर अच्छे भाषा कैसे
सीखूंगा ? ??
.
भगवान – इसमे भी वो परी ही तुम्हारी सहयता
करेगी ??
.
बच्चा- अगर वहा मैं बीमार हो गया तो क्या
होगा ? ??
.
भगवान – वो परी तुम्हारी देखभाल करेगी ,
तुम जो कह भी नही पाओगे वो समझ लेगी ??
.
बच्चा – मैं उस परी को वहा ढूंढूंगा कैसे ? ??
.
भगवान – बहुत आसान है , उस परी को वहा सब
“माँ” कहते hai
? ? ? ?
Share jarur karna ???