पत्नी अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी

पत्नी : अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी

मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूँ 😈😈😈
पति : पगली 😇😇!! खून के रिश्तों में कहाँ शादी होती है

d65

पत्नी अजी सुनते हो अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न

पत्नी : अजी सुनते हो ? अगर मैं वक़्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते है न 😇😇?
पति : लोग तुम्हे देख कर डर जाते 😎😎
पत्नी : डर क्यों जाते ? 😈 😈
पति : लोग कहते देखो बुरा वक़्त आ रहा है

d64

पति पत्नी की नयी नयी शादी हुई

पति पत्नी की नयी नयी शादी हुई

दोनों हनीमून पर टैक्सी में जा रहे थे

अचानक पत्नी चिल्लाई

पत्नी – रुको, नहीं तो बहुत मारूंगी

ड्राइवर ने डर से तुरंत गाड़ी रोक दी

ड्राइवर- लो रोक दी मैडम

पत्नी –
.
.
भैया तुम चलते रहो
मैं तो अपने पति से कह रही थी 🙂 🙂
ड्राइवर बेहोश 🙂

d41

बीवी सुनो जी जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी

बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी, तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे, मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पप्पू – तो ?
बीवी– तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
पप्पू– क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….

d24 1

 

 

पत्नी पत्नी ने शादी के 20 साल बाद होटल में

पत्नी पत्नी ने शादी के 20 साल बाद होटल में,

अपना दूसरा हनीमून बनाने का प्लान बनाया।

पत्नी – हम वही घूमने चलेगे, जहाँ पहले हनीमून पर गये थे।

हम वही मूवी देखगे, पहले वाली।

पति – लेकिन इस बार रात में ये कहने की मेरी बारी है कि,
.
.
छोड़ो ना मुझे डर लग रहा है। 🙂

d22