लड़की वाले लड़का देखने आये ,

लड़की वाले लड़का देखने आये ,

लड़की – आपको किसमें इंटरेस्ट है ?

लड़का – क्रिकेट ,

लड़की -वाओ ,

लड़की – और किसमें इंटरेस्ट है ?

लड़का – फुटबॉल ,

लड़की – वाह आप तो अच्छे खिलाड़ी लगते हैं ,

लड़का – जी नहीं , मैं तो सट्टा लगता हूँ

 

4242

एक लड़के ने फेसबुक पे अनजान लड़की को पटाया ,

एक लड़के ने फेसबुक पे अनजान लड़की को पटाया ,

फिर दोनों रोज फोन पे घंटों बात करते थे ,

लड़का – क्या कर रही हो डार्लिंग ?

लड़की – कुछ नहीं नेट पे बैठी हूँ ?

लड़का – तभी मैं कहूँ नेट धीमा क्यों चल रहा है ,

उठ जा मोटी

 

46

लड़का – जानू किस(Kiss) करने दो ना प्लीज़,

लड़का – जानू किस(Kiss) करने दो ना प्लीज़,

लड़की – नहीं ,

लड़का फिर से – करने दो ना प्लीज़ ,

लड़की -मैंने एक बार मना कर दिया तो ,
समझ में नहीं आता क्या ?

लड़का – करने दो ना ,
किस के अलावा कुछ नहीं करूँगा ?

लड़की उसके गाल पे थप्पड़ मार कर बोली –

साले यही तो तुझमे कमी है ,
किस के अलावा कुछ नहीं करता

 

45 144 1

माँ – सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ,

माँ – सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ,

बेटा – नहीं पहले 100 रुपये दो ,

माँ -क्यों ?

बेटा – नहीं तो मैं पापा को बता दूँगा ,

की रोज रात को गब्बर आता है

 

34

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँ

माँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?

बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद है

माँ –
तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी
शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है 🙂

 

39

माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे

 

माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे

बेटा – मैं दादी को फुटबॉल दूंगा

माँ – अरे बेटा दादी इस उम्र में
फुटबॉल का क्या करेंगी

बेटा – उन्होंने भी तो मेरे

बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी

 

38

 

संता बार बार टॉयलेट के चक्कर काट रहा था

संता बार बार टॉयलेट के चक्कर काट रहा था

एयर होस्टेस – क्या बात है

आप 4 बार टॉयलेट जा चुके हैं??

आप ठीक तो हैं , या आपको चैन नहीं है ,,

संता – चैन तो है पर साली खुल ही नहीं रही है

30

 

एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी थी

एक औरत कब्रिस्तान में कब्र के ऊपर बैठी थी ,

संता वहाँ से गुजरा ,

संता – कब्रिस्तान में बैठे हुए डर नहीं लगता क्या ?

औरत – डरना कैसा ,

अंदर गर्मी लग रही थी , इसीलिए बाहर आ गयी

संता बेहोश,,

 

29

संता बनिए के लड़के की शादी में गया ,

संता बनिए के लड़के की शादी में गया ,

लेकिन कोई कुछ खाने को दे ही नहीं रहा था ,

बार बार पानी गिलास में भरकर पिलाया जा रहा था ,

खाने के इन्तजार में संता 12 गिलास पानी पी चूका था ,

थककर वेटर से बोला ,

28संता – भाई थोड़ी बिरयानी मिलेगी , पानी जरा गले में अटक गया है

 

 

अख़बार में ऐड छपा

अख़बार में ऐड छपा –

“पुराना मोबाइल दो और नया लो” !!

संता उसके बताये पते पर गया वहां कोई दुकान नहीं थी ,

वहाँ खड़े 2 लड़को से ऐड के बारे में पूछा ,

लड़के बंदूक निकाल कर बोले-

ऐड हमने ही दिया था ,निकाल पुराना मोबाइल ,,
और जाकर नया लेले

 

32

सुबह सुबह बीवियों को उठाने का अलग अलग अंदाज,

सुबह सुबह बीवियों को उठाने का अलग अलग अंदाज,,

हिन्दू – उठो प्रिये दिन निकल आया है ,,

मुस्लिम – उठो बेगम सवेरा हो गया है ,,

ईसाई – हे डार्लिग , गेट अप डाउन ,,

संता – उठो सोनियो ,, पोट्टी वोट्टि नहीं करनी क्या

 

31

संता – यार आज दिन बहुत ख़राब है ,

संता – यार आज दिन बहुत ख़राब है ,,

बंता – क्यों ?

संता – अरे यार मैं आज मूवी देखने “थियेटर” गया ,
वहाँ कुछ लोग एक आदमी को काट रहे थे ,,

बंता – ओह ,, कौन से “थियेटर” गया था ,,

संता – ऑपरेशन थियेटर

 

24

संता (डॉक्टर से)- ना खाना खाऊँ तो भूख बहुत लगती है ,

संता (डॉक्टर से)- ना खाना खाऊँ तो भूख बहुत लगती है ,

ना सोऊँ तो नींद बहुत आती है ,,

ज्यादा काम करूँ तो थकावट होती है , क्या करूँ ???

डॉक्टर – सारी रात धूप में बैठो ठीक हो जाओगे

 

22

संता बंता इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स सीख रहे थे ,,

संता बंता इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स सीख रहे थे ,,

संता -ओ पाजी तुम कल लड़की देखने गए थे , कैसी थी ??

बंता – रंग थोड़ा सा काला था ,
और कान से भी कम सुनती है ,

संता – जरा इंग्लिश में बताओ ,,

26बंता – “ब्लैक बैरी” थी,,

 

 

पप्पू मोटर साईकिल चला रहा था ,,

पप्पू मोटर साईकिल चला रहा था ,,

उसने तम्बाकू चबाकर जैसे ही गुटखा थूका ,,

सारा थूक मुँह पर ही आ गया,,

क्यूंकि पप्पू साला जल्दबाजी में हेलमेट खोलना भूल गया

 

19

पप्पू खिड़की से झांक कर एक लड़की को छेड़ रहा था ,,

पप्पू खिड़की से झांक कर एक लड़की को
छेड़ रहा था ,,

झलक दिखला जा ,,

झलक दिखला जा,,

लड़की चप्पल उतार कर बोली –

एक बार आजा आजा ,, आजा आजा आाजा,,

 

17

पप्पू unknown नम्बर पे फोन लगाता है ,

पप्पू unknown नम्बर पे फोन लगाता है ,

ट्रिंग ट्रिंग

पप्पू – यहां कोई बच्चा है क्या ??

लड़की – नहीं यहां कोई बच्चा नहीं है ,,

पप्पू – मुझसे शादी कर लो हो जायेगा

 

18

संता आर्मी में भर्ती हो गया ,

संता आर्मी में भर्ती हो गया ,

कैप्टन – नौजवान आगे बढ़ो ,

संता आगे नहीं बढ़ा ,,

कैप्टन – तुम आगे क्यों नहीं बढे ?

संता – सर आपने ही तो कहा , 9 जवान आगे बढ़ों ,,

मैं तो दसवें नम्बर पे लगा हूँ

 

15