भले ही खुद के घर में “लोकी

  • भले ही खुद के घर में “लोकी” , ” करेला ” , टिंडे ” बनते हो पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं , जैसे खुद का खाना “sanjeev kapoor ” से बनवाते हो😉 😜 😉 😜 😉 😜

 

12 2

दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी

दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी… उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई।

तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?

एक पंडित बोला,”जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता…… तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?”😉 😜 😉 😜😉 😜 😉 😜

 

20

 

 

माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेकर आ

  • माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेकर आ
    संजू : मुझे छोटी प्लेट नहीं दिख रही
    माँ : गैस चला और अपने मोबाइल को आग लगा दे। …. फिर दिख जाएगी तुझे प्लेट 😜😜😜😜😝

19 1

आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो

  • आंटी : बेटा पहली बार घर आए हो , कुछ तो लेना पड़ेगा
    संजू : ठीक है अपनी बेटी देदो 😂😂
    आंटी : साले !! निकल घर से , दुबारा कदम रखा ना तो टाँगे तोड़ दूँगी।😜 😜 😄 😃 😜 😜

 

17 1

लड़की: ये टीवी कितने का है

  • लड़की: ये टीवी कितने का है? 😊
    दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
    लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? 😳
    दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
    लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो 😄 😃 😃 😃

16 216 1

 

लड़की: ये टीवी कितने का है

  • लड़की: ये टीवी कितने का है? 😊
    दुकानदार : 50,000/- रू. 😚
    लड़की: इतना महंगा? ऐसा क्या खास है? 😳
    दुकानदार : ये लाईट जाने के बाद AUTOMATIC बंद हो जाता है 😉😉
    लड़की: ओह पैक कर दो फिर तो 😄 😃 😃 😃

14 1

दो समधी ड्रिंक करने बैठे

  • दो समधी ड्रिंक करने बैठे:
    लड़के का पिता “कितना पानी डालूँ?”
    लड़की का पिता “नो वॉटर!”
    लड़के का पिता “क्यों?”
    लड़की का पिता “हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते!”
    ये होते हैं संस्कार!!!😝😄 😃 😃 😃

13 1

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था

  • एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
    तभी एक पड़ोसी : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
    स्टूडेंट: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा..

 

11 1

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी

  • दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
    महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
    दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

24

मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है

  • मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ?
    बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
    मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
    बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”😂😁😂😁

23

बेटा : चलो पापा सर्कस देखने चलते है

बेटा : चलो पापा सर्कस देखने चलते है |

पापा : नहीं बेटा , मै बहुत बिजी हु |

बीटा : पापा उसमे कैटरीना कैफ शेर की सवारी करने वाली है ।

पापा : बहुत जिद्दी हो गया है तू ,

हर बात जिद करके मनवा लेता है ,

चलो बहुत दिन हो गए शेर देखे हुए |

 

15 6

पत्नी : मैं घर छोर के जा रही हु |

पत्नी : मैं  घर छोर के जा रही हु |

पति : ठीक है , मई निर्बल बाबा के पास जा रहा हु |

पत्नी : क्यों मुझे वापिस पाने की दवा मांगने ?

पति : नहीं , उन्हें बताना है की कृपा आने लगी है |

मैं घर छोर के जा रही हु

एक औरत ने ट्रैफिक सिगनल तोड़ दिया

एक औरत ने ट्रैफिक सिगनल तोड़ दिया।

ट्रैफिक पुलिस वाले ने उसे रोक लिया।

औरत : मुझे जाने दो मै एक टीचर हु।

ट्रैफिक पुलिस : इस साल का इन्तिज़ार काफी साल से कर रहा हु ,

चलो अब १०० बार लिखो , आगे से सिग्नल नहीं तोङूगी।

 

11 6