पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए ?

पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी.

उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजनकांटा लाकर दे दीया ।

घर में युध्द जैसा माहौल है
😜😝😆😛

इन बातों से पत्नी को कोई मतलब नहीं होता,क्योंकि

इस बात को गांठ में बांध लें

गठीला शरीर
स्मार्ट व्यक्तिव
गोरा रंग
आदमी की लम्बाई
हैंडसम लुक

इन बातों से पत्नी को कोई मतलब नहीं होता,
क्योंकि

रितिक रोशन की पत्नी उसे छोड़ ग‌ई,
लेकिन
लालू की पत्नी उनके लिए पूजा-पाठ कर रही है।
😜🙏🏻😜

textgram 1516021891 648408520

लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते ह

लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते हैं – जाती के नाम पर, धर्म के नाम पर, धन के लिए, आरक्षण के लिए…… ।

निःस्वार्थ लड़ाई तो बस पति-पत्नी के बिच होता है। ये दो प्राणी बिना किसी वजह के लड़ते हैं।

😛😜😜😂😂😂😂😂😂

​पचास दंड बैठक लगाने के बाद

पचास दंड-बैठक लगाने के बाद, (शीशे के सामने खड़ा होकर अपने एब्स देखते हुए) मैं अपनी पत्नी से बोला- “देखे मेरे एब्स….???”

पत्नी ने उत्तर दिया- “जबसे शादी हुई है, तुममें ऐब ही ऐब देखे हैं मैंने…. ऐबों के अलावा तुममें है ही क्या…??? फर्क सिर्फ इतना आया है कि अब वो ऐब, तुम्हें ख़ुद भी दिखने लगे हैं….!!!”😂😂😆
textgram 1508974985 1115192202