ठंड में कड़क चाय पीने की अत्यंत सरल विधि

*ठंड में कड़क चाय पीने की अत्यंत सरल विधि*
.
.

*पड़ोसन के घर जाएं*

*और उनकी खूब तारीफ करें*

आजमाया हुआ नुस्खा है

*आप भी अमल में लाएं*

😂😂😂😂😂😂

😬 😂

आज कल के छोरे गाना गा रहे है बनजा तू मेरी रानी

आज कल के छोरे गाना गा रहे है बनजा तू मेरी रानी तुझे महल दिला दुगां

और खुद के घर प्रधानमंत्री आवास योजना मे बन रहे हैं
😜😜😜😝😝😝😝😝

कभी गौर किया कि गर्ल्स कालेज़ के पास

कभी गौर किया कि….
.
.
गर्ल्स कालेज़ के पास ऐसा कोई बोर्ड नही होता
जिसके ऊपर लिखा हो “धीरे चलीऐ आगे कालेज़ है”
क्युंकि
सबको पता है यहां सब साले धीरे ही चलेंगे!😃😃😂😂😂😀😊☺😅😆😆

एक लडका लडकी का पिछा कर रहा था

एक लडका लडकी का पिछा कर रहा था !

लडकी :- तुम्हे पता है, पिछे मेरी मॉ आ रही है !

लडका :- हम तो खानदानी आशीक है, तेरी मॉ के पिछे मेरा बाप भी आ रहा है..!! 😝😝
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

textgram 1515201782 1200651043

एक साधु ने कुत्ते से पूछा क़ि तुम्हारी पूंछ टेढ़ी क्यों है

एक साधु ने कुत्ते से पूछा क़ि तुम्हारी पूंछ टेढ़ी क्यों है ?

तो कुत्ते ने बहुत सुन्दर जवाब दिया

.
.
.
तू तपस्या कर पंचायत मत कर
😂😂😂😂

textgram 1515201709 1979903672

कल जो भिखारी आया था बहुत कमीना ह

बीवी :- कल जो भिखारी आया था, बहुत कमीना है!
.
पति :- क्यों?
.
बीवी :- कल उसको खाना दिया था और आज मुझे किताब देकर गया है..”खाना पकाना 🍳 सीखें ”
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

इंगलिश की क्लास में गोलू लेट पहुंचा

इंगलिश की क्लास में गोलू लेट पहुंचा.
इंगलिश टीचर: गोलू…
व्हाय आर यू सो लेट ? 😒😒
..
गोलू : सर वो ना 😷😷
..
टीचर: गोलू..स्पीक इन इंग़लिश !! 😠😠
..
गोलू: सर माय कार वाज फसिंग
इन कीचड़, नो हिलिंग नो डुलिंग,
ओनली भुर्र..भुर्र..भुर्र..करिंग” !!!
😜😜😜😝😂😂😂

textgram 1515201222 341448993

एक शख़्स ने दो निकाह किय

एक शख़्स ने दो निकाह किये…

और
दोनों ही के साथ
बड़ा इंसाफ़ का मामला करता था.
.

तक़दीर का फ़ैसला देखिए…

दोनों ही बीवियों का
एक ही वक़्त में इंतेक़ाल हो गया.
.
.

शौहर ने
इंसाफ़ के तक़ाज़े से ये चाहा…
.
.

कि
दोनों को
एक ही वक़्त
और एक ही साथ दफनाया जाए.
.
.

इसलिए उसने
ग़ुस्ल देने वालियाँ दो बुलवाईं…

ताकि
एक ही वक़्त में
दोनों को एक साथ ग़ुस्ल दी जाए.
.
.

फिर
दफ़न के लिये
घर से एक ही वक़्त में
एक साथ निकालने का तय किया.
.
.
.

इत्तिफ़ाक़ से
उस घर में एक ही दरवाज़ा था…
.
.
शौहर ने
क्योंकि एक ही वक़्त में
दोनों बीवियों का जनाज़ा
निकालने का तय किया हुआ था…

इसलिए
आनन फानन में
तुरन्त ही एक और नया
दरवाज़ा बनवाने का फ़ैसला किया.

दरवाज़ा बनाने वाला बुलाया गया,

और
दूसरा दरवाज़ा बनवा कर
एक ही वक़्त में दोनों को निकाला.

और

दफ़न कर के
अपने इंसाफ़ पर
अल्लाह की तारीफ़ की
कि उसने इंसाफ़ की तौफ़ीक़ दी.

रात में
एक बीवी को
शौहर ने अचानक ख़्वाब में देखा.

वो
बड़ी ही
ग़मज़दा आवाज़ में कह रही थी :—

मैं आप से नाराज़ हूँ…!
अल्लाह आप को माफ़ न करेगा…!

शौहर ने कहा :—
लेकिन क्यों…?
ख़ुदा की बंदी आखिर क्यों…?

इस पर
उस बीवी ने जवाब दिया :—
.
.
.
.
.
*आपने*
*अपनी दूसरी बीवी को*
*नये दरवाज़े से निकाला*
*और मुझे पुराने दरवाज़े से…!*

(बीबी को खुश रखना…
मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.)
😂😂😂😂😂😂😂😂

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी

गांव की एक महिला ट्रेन में अपने छोटे बच्चे का लंगोट बदल रही थी ।

शहर की महीला – “Huggies” नही है ?

गांव की महिला- नहीं दीदी सिर्फ मूतिस है ।
😝😝😝😝😝😝😝😝

बनारस

*🚩🔱बनारस🔱🚩*

🔱कोई नहीं समझ पाया है, महिमा अपरम्पार बनारस।

🔱भले क्षीर सागर हों विष्णु, शिव का तो दरबार बनारस।।

🔱हर-हर महादेव कह करती, दुनिया जय-जयकार बनारस।

🔱माता पार्वती संग बसता, पूरा शिव परिवार बनारस।।

🔱कोतवाल भैरव करते हैं, दुष्टों का संहार बनारस।

🔱माँ अन्नपूर्णा घर भरती हैं, जिनका है भण्डार बनारस।।

🔱महिमा ऋषि देव सब गाते, मगर न पाते पार बनारस।

🔱कण-कण शंकर घर-घर मंदिर, करते देव विहार बनारस।।

🔱वरुणा और अस्सी के भीतर, है अनुपम विस्तार बनारस।

🔱जिसकी गली-गली में बसता, है सारा संसार बनारस।।

🔱एक बार जो आ बस जाता, कहता इसे हमार बनारस।

🔱विविध धर्म और भाषा-भाषी, रहते ज्यों परिवार बनारस।।

🔱वेद शास्त्र उपनिषद ग्रन्थ जो, विद्या के आगार बनारस।

🔱यहाँ ज्ञान गंगा संस्कृति की, सतत् प्रवाहित धार बनारस।।

🔱वेद पाठ मंत्रों के सस्वर, छूते मन के तार बनारस।

🔱गुरु गोविन्द बुद्ध तीर्थंकर, सबके दिल का प्यार बनारस।।

🔱कला-संस्कृति, काव्य-साधना, साहित्यिक संसार बनारस।

🔱शहनाई गूँजती यहाँ से, तबला ढोल सितार बनारस।।

🔱जादू है संगीत नृत्य में, जिसका है आधार बनारस।

🔱भंगी यहाँ ज्ञान देता है, ज्ञानी जाता हार बनारस।।

🔱ज्ञान और विज्ञान की चर्चा, निसदिन का व्यापार बनारस।

🔱ज्ञानी गुनी और नेमी का, नित करता सत्कार बनारस।।

🔱मरना यहाँ सुमंगल होता और मृत्यु श्रृंगार बनारस।

🔱काशी वास के आगे सारी, दौलत है बेकार बनारस।।

🔱एक लंगोटी पर देता है, रेशम को भी वार बनारस।

🔱सुबहे-बनारस दर्शन करने, आता है संसार बनारस।।

🔱रात्रि चाँदनी में गंगा जल, शोभा छवि का सार बनारस।

🔱होती भव्य राम लीला है, रामनगर दरबार बनारस।।

🔱सारनाथ ने दिया ज्ञान का, गौतम को उपहार बनारस।

🔱भारत माता मंदिर बैठी, करती नेह-दुलार बनारस।।

🔱नाग-नथैया और नक्कटैया, लक्खी मेले चार बनारस।

🔱मालवीय की अमर कीर्ति पर, जग जाता, बलिहार बनारस।।

🔱पाँच विश्वविद्यालय करते, शिक्षा का संचार बनारस।

🔱गंगा पार से जाकर देखो, लगता धनुषाकार बनारस।।

🔱राँड़-साँड़, सीढ़ी, संन्यासी, घाट हैं चन्द्राकार बनारस।

🔱पंडा-गुन्डा और मुछमुन्डा, सबकी है भरमार बनारस।।

🔱कहीं पुजैय्या कहीं बधावा, उत्सव सदाबहार बनारस।

🔱गंगा जी में चढ़े धूम से, आर-पार का हार बनारस।।

🔱फगुआ, तीज, दशहरा, होली, रोज़-रोज़ त्योहार बनारस।

🔱कुश्ती, दंगल, बुढ़वा मंगल, लगै ठहाका यार बनारस।।

🔱बोली ऐसी बनारसी है, बरबस टपके प्यार बनारस।

🔱और पान मघई का अब तक, जोड़ नहीं संसार बनारस।।

🔱भाँति-भाँति के इत्र गमकते, चौचक खुश्बूदार बनारस।

🔱छनै जलेबी और कचौड़ी, गरमा-गरम आहार बनारस।।

🔱छान के बूटी लगा लंगोटी, जाते हैं उस पार बनारस।

🔱हर काशी वासी रखता है, ढेंगे पर संसार बनारस।।

🔱सबही गुरु इहाँ है मालिक, ई राजा रंगदार बनारस।

🔱चना-चबेना सबको देता, स्वयं यहाँ करतार बनारस।।

🔱यहाँ बैठ कर मुक्ति बाँटता, जग का पालनहार बनारस।

🔱धर्म, अर्थ और काम, मोक्ष का, इस वसुधा पर द्वार बनारस।।

🔱मौज और मस्ती की धरती, सृष्टि का उपहार बनारस।

🔱अनुपम सदा बहार बनारस, धरती का श्रृंगार बनारस।।

*🚩🔱बनारसी के लोगों को समर्पित जिनका तन कहीं भी हो मन एंव मस्तिष्क बनारस में बसता है।🔱🚩*

🚩🔱🚩🔱🚩🔱🚩🔱🚩