दुनिया के नब्बे प्रतिशत पुरुषो का सूकून

*”अदभुत सच”*

दुनिया के नब्बे प्रतिशत पुरुषो का सूकून उन महिलाओ ने छीना है… जिनके नाम के आखिरी में …

*A, I, N, M , Y, L या U* आता है…

यदि विश्वास न हो तो अपनी पत्नी के नाम से तसल्ली कर लीजिये…
.
.
.
.

😜😜😜

*हो गई तसल्ली*👌

textgram 1518689231 868842347

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए

पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए ?

पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी.

उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजनकांटा लाकर दे दीया ।

घर में युध्द जैसा माहौल है
😜😝😆😛

😭😭हंसना मना हैं😭😭

😭😭हंसना मना हैं😭😭

एक श्मशान में चार खोपड़ी पडी थी । कुत्ते तीन को चाट रहे थे । एक को नहीं चाट रहे थे ।
एक सियार वहाँ आता है ।
सियार ने पूछा –
तुम तीन को चाट रहे हो और एक को क्यों नहीं ?
कुत्तों ने कहा –
यह शादीशुदा की खोपड़ी है ।
बीवी पहले ही चाट चुकी
हैं ।

😁😬😍😂😜😂😄

पत्नी…सुबह नींद से उठ के

*पत्नी*,…सुबह नींद से उठ के…,

*पति* से,…सुनते हो जी..???
मुझे अभी-अभी सपना आया कि आप मेरे लिये हीरो का हार लेके आये हो..😍

*पति*..वापस सो जा…और अब पहन कर ही उठना ..

😂😄😁😁😜😜😜😜

पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नि से बोला

नये चुटकुले
😩 पति बाल कटवाकर घर लौटा और पत्नि से बोला :
” देखो मै तुमसे दस साल छोटा लगता हूं या नहीं ?”
हाजिर जवाबी पत्नि बोली :
“मुंडन करवा लेते, ऐसा लगता अभी अभी पैदा हुए हो” 😂 😂 😂 😂

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था

एक दिन पति अपने घर की लाइट ठीक कर रहा था.
तभी उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाईं…

बीवी – क्या है ?
पति – ज़रा इधर तो आओ …
बीवी – लो आ गई, अब बोलो ?
पति– ये दो तार हैं, ज़रा इनमे से कोई एक हाथ में पकड़ना
बीवी – क्यों ?
पति– अरे तू पकड़ तो सही एक बार
बीवी – ये लो पकड़ लिया
पति– कुछ हुआ?
बीवी – नहीं तो…
पति – अच्छा, इसका मतलब कर्रेंट दूसरी तार में है.. !!😂😂😂😉😉😷😷

textgram 1516277631 1040949449

इन बातों से पत्नी को कोई मतलब नहीं होता,क्योंकि

इस बात को गांठ में बांध लें

गठीला शरीर
स्मार्ट व्यक्तिव
गोरा रंग
आदमी की लम्बाई
हैंडसम लुक

इन बातों से पत्नी को कोई मतलब नहीं होता,
क्योंकि

रितिक रोशन की पत्नी उसे छोड़ ग‌ई,
लेकिन
लालू की पत्नी उनके लिए पूजा-पाठ कर रही है।
😜🙏🏻😜

textgram 1516021891 648408520

लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते ह

लोग कई वजहों से स्वार्थवश लड़ते हैं – जाती के नाम पर, धर्म के नाम पर, धन के लिए, आरक्षण के लिए…… ।

निःस्वार्थ लड़ाई तो बस पति-पत्नी के बिच होता है। ये दो प्राणी बिना किसी वजह के लड़ते हैं।

😛😜😜😂😂😂😂😂😂