माँ – सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ,

माँ – सो जा नहीं तो गब्बर आ जायेगा ,

बेटा – नहीं पहले 100 रुपये दो ,

माँ -क्यों ?

बेटा – नहीं तो मैं पापा को बता दूँगा ,

की रोज रात को गब्बर आता है

 

34

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

माँ – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहाँ जा रही है

बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूँ

माँ – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?

बेटी खुश होके – हाँ माँ बहुत पसंद है

माँ –
तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी
शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है 🙂

 

39

माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे

 

माँ – बेटा दादी को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दोगे

बेटा – मैं दादी को फुटबॉल दूंगा

माँ – अरे बेटा दादी इस उम्र में
फुटबॉल का क्या करेंगी

बेटा – उन्होंने भी तो मेरे

बर्थडे पर मुझे भगवत गीता दी थी

 

38

 

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी

सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।

5 4

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…😁

गांव की गोरी के साथ इश्क में बस एक ही परेशानी है कि…😁

अगर रोमांटिक होकर उसकी गोद में सर रखो, तो वो जुएँ देखने लगती है. !

2 3

आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं—

आत्म हत्याएें दो तरह की होती हैं—

पहली ( तेज और आसान )
गले में रस्सी डालो और पंखे से लटक जाओ|

दूसरी ( धीमी और दर्दनाक )
गले में वरमाला डालो और जिन्दगी भर लटके रहो |

1 3

गुरु हैं हमारी।😛

पत्नि सो रही थी, उसके पैरो के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी।

पति धीरे से बोला : डस ले…. डस ले….

नागिन बोली:
कमीने!
चरण स्पर्श करने आई हूँ।

गुरु हैं हमारी।😛

5 3

संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है

संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ
पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ?
संजू : हाँ जी हाँ
पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता 😂😁😂

2 2

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?

जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ?
चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है , फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?😂😁😂😁

1 2

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी

दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है।
महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है?
दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है

4 2