एक मासूम बच्चे से किसी ने सवाल किया

एक मासूम बच्चे से किसी ने सवाल किया

.

.

” बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है ?”

बच्चे ने बड़े ही मसूमियत से जवाब दिया–

.

.

” क्युकी पूंछ बिल्ली की है, तेरे बाप की नही…” ???

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी।

.

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला,

.

.

.

थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है।

.

?. ??????

.

फिर क्या था मण्डप मे ही दे चप्पल दे चप्पल…. ?????

पप्पू एक बार पार्टी में गया

पप्पू एक बार पार्टी में गया ,

वहाँ उसने दबा दबा के 10 बटर नान खा लिए ,,

थोड़ी देर बाद पेट में दर्द हुआ,,

भाग कर टॉयलेट में गया,,

पेट पकड़ कर बोला –
.

बहुत दर्द हो रहा है,,
..

हे भगवान या तो जान निकाल दे या नान निकल दे
???????

एक बार एक पागल बिना

एक बार एक पागल बिना

जली बीड़ी पी रहा था!
दूसरा पागल: यार बीड़ी से

कोई धुंआ नहीं निकल रहा?
पहला पागल: कर दी न पागलों

वाली बात ये `सी.एन.जी.`

बीड़ी है!नौ परदुसण

?????????

एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था

एक बच्चा अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा था..!!

.

एक आदमी बोला- ओये,

अपने बाप के सामने सिगरेट पी रहा है.?

,

.

बच्चा- तो बाप कौन सा पेट्रोल पंप है, जो उड़ जायेगा.!!

?????

लो जी लड़कियो ने रोना शुरु कर दिया

लो जी , लड़कियो ने रोना शुरु कर दिया .. कहती है…. रक्षाबंधन मनायेगी तो सिर्फ
इस Gruop के last membar
के साथ…. वर्ना ये त्योहार ही खत्म कर दो????

देखो कोन हें! लास्ट मेम्बर??

कृपया अपनी लिस्ट को चैक करले।?

आज का ज्ञान

आज का ज्ञान-
माँ की बातें और बाप की लातें

जितनी मिलें, लेते रहिये,
परंतु
गरीबों की हाय और पत्नी की राय कभी मत लीजिये।।

????????

पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे 

पिता अपने दोनों बेटों के साथ T.V. देख रहे थे..

उन्होंने बड़े बेटे से कहा -बेटा एक ग्लास पानी ला दो..

.

बड़ा बेटा – नहीं लाऊंगा.?

.

यह सुनकर छोटा बेटा बोला -रहने दो पापा,

यह तो है ही बदतमीज़..??

.

आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना.

? ? ? ? ? ?

अब तसल्ली है

अब तसल्ली है.!!

PM भी सिंगल..

CM भी सिंगल..

TATA भी सिंगल..

सलमान खान, योगी ,राहुल, ममता,माया

और तो और

बाबा रामदेव भी सिंगल !!

निगाहें अब उस हरामखोर को ढूँढ रही है,

जिसने कहा था :-

*’हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है’*

? उस बेवकुफ के चक्कर मे ..

हमने शादी कर ली,,,,,???

तुमने चाहा ही नहीं…

तुमने चाहा ही नहीं ये हालात बदल सकते थे,
तुम्हारे आँसू मेरी आँखों से भी निकल सकते थे,
तुम तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह बस,
दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे।