पप्पू चाय पीने होटल में गया

????

पप्पू चाय पीने होटल में गया,  वहाँ बोर्ड टंगा था जिस पर लिखा था ,
“शाही चाय   –  30 रुपये ”
“स्पेशल  चाय   –  15  रुपये ”
“साधारण चाय    –  5 रुपये ”
पप्पू ने वेटर को बुलाया  –  ये  30,   15 ,  5 का क्या फंडा है..?
वेटर आंख मारते हुए  –  सब एक जैसी हैँ,  कोई भी मंगा लो..
पप्पू ने 5 वाली चाय का आर्डर दिया…
चाय पीते ही उसे मजा आ गया… उसने वेटर को बुलाया 5 रुपये दिए 1 रुपया टिप दिया..
पप्पू  – भाई 5 रुपये वाली इतनी मस्त है तो 30 वाली कैसी होगी, 30 वाली चाय में डालते क्या हो..?
वेटर. –  साब, 30 वाली चाय में प्योर दूध, मंहगी वाली चाय पत्ती और मोटी वाली चीनी..
और
15 वाली में 30 रुपये वाली चाय की बची छनी पत्ती,  और पानी मिला दूध,  सस्ती वाली बारीक़  चीनी.. बस..
पप्पू  – और 5 वाली में..
वेटर. – वो क्या है ना साब 30,  15 वाली चाय स्टैंडर्ड लोग पीते हैँ वो भी पूरी नहीँ,  छोड़ देते हैं,
हम उसको इकट्ठा करके दुबारा गर्म करके 5 वाले कस्टमर को पिला देते हैँ,

कुछ भी बर्बाद नहीँ,
हम भी खुश,  कस्टमर भी खुश ..!
पप्पू बेहोश…!
हँसते रहिये ।

???

रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये

रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये।
दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध

लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी – तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी मांग रहे हो??
पति – किसने कहा माफी मांग रहा हूं। आज नागपंचमी है, ले नागिन दूध पी ले।

?????
HAPPY NAAG PANCHAMI IN ADVANCE

बहुत शानदार बात लिखी 

●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬●
*बहुत शानदार बात लिखी*
गाँव में *नीम* के पेड़ कम हो रहे है          घरों में *कड़वाहट* बढती जा रही है !
जुबान में *मीठास* कम हो रही है,

शरीर मे *शुगर* बढती जा रही है !

किसी महा पुरुष ने सच ही कहा था की जब *किताबे* सड़क किनारे रख कर बिकेगी और *जूते* काँच के शोरूम में तब समझ जाना के लोगों को ज्ञान की नहीं जूते की जरुरत है।
●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬▬●

लड़की

लड़की : –

हे भगवान, मेरी शादी किसी समझदार आदमी से करवा दो,

भगवान : –

घर जाओ बेटी समझदार आदमी कभी शादी नहीं करते !

????????

भाई का इन्तजार

भाई का इन्तजार

तो 11 गांव की छोरीया

कर रही है

मगर

भाई का आना

मूश्किल ही नहीं

नामुमकिन है ..

क्योंकि? ????

.

.

.

.

भाई तो खेत में गेहूँ कट्वा रहा है

न वफा का जिकर होगा

न वफा की बात होगी

अब मोहब्बत जिससे भी होगी भूसा  भरने के बाद होगी…

शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई

शहर की लड़की की शादी गाँव में हो गई।

..

लड़की की सास ने उसे

भैंस को घास डालने को बोला।

.

भैंस के मुँह मे झाग देख कर

लड़की वापस आ गई।

.

सास बोली: क्या हुआ बहू?

.

लड़की बोली:

भैंस अभी कोलगेट कर रही है, माँ जी।।

*** सास बेहोश ***

????????

पति मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं

पति – मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ..?
पत्नी – हाँ,लगाती हूँ,अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ..?
पति – रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा हैं ।।।??????????