टीचर अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश में हम मौत

टीचर: अच्छा तो फिर “ज़िन्दगी की तलाश में हम मौत के इतने पास आ गए”…इसका मतलब क्या है?
छात्र: सर मतलब गर्लफ्रैंड ढूंढते ढूंढते शादी फिक्स हो गयी ,????

पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है

पति रोज अपनी नाराज पत्नी को मायके कॉल करता है..
सास : कितनी बार कहा है??

आपको कि,  वो नाराज है और कभी नही आएगी,

फिर क्यों कॉल करते हो??
पति : सुनके.. अच्छा लगता है..!!!

?????????

बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है

☝??
बारिश और पत्नी दोनो शुरुआत में ही अच्छी लगती है।
बाद में, किच किच किच किच।
ध्यान से हँसना कही पत्नी देख ना ले वरना ओले भी पड़ सकते है।
☝??
✋????????

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,
“दु:ख तो अपना साथी है,

सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें ।
पप्पू-

”बीवी हमेंशा घर में होती है,

साली आती जाती रहती है ।”
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है ॥??
??????

सरदार बिजली की दुकान पे गया और दुकानदार से बोला

सरदार बिजली की दुकान पे गया और दुकानदार से बोला

सरदार: “एक काला बल्ब देना”

दुकानदार: “भाई साहब, काले बल्ब का क्या करोगे?”

सरदार: “यार, दोपहर को अँधेरा करके सोने का मज़ा ही कुछ और है”….??????

नहले पे देहला

नहले पे देहला

.

.

एक बच्चा सड़क पर कुत्ते को ले जा रहा था

पुलिसवाला हंसते हुए बोला- बेटा अपने भाई को कहां ले जा रहे हो? ??

.

बच्चा (गुस्से से बोला) – पुलिस में भर्ती करवाने ???

सरदारनी लो लाइट चली गयी

“सरदारनी: लो, लाइट चली गयी
सरदार: लाइट चली गयी तोह क्या, पंखा तो चालू कर
सरदारनी:

लो, की न वही सरदारों वाली बात,

अगर पंखा चालू किया तो मोमबत्ती बुझ नहीं जाएगी….??”

??????

जीवन में बड़े बड़े नुकसान सहन कर सकते हैं लेकिन

?????जीवन में बड़े बड़े नुकसान सहन कर सकते हैं लेकिन
मुंह में गुटखा भरा हो और फोन उठाने के लिये गुटखा थूंक कर बात करने के बाद पता चले कि

रॉन्ग नम्बर था तो सच इस घाटे से उबरना बहुत मुश्किल होता है

?????

दरवाजा खोलते ही

दरवाजा खोलते ही…
लड़की:- परसों मेरी शादी है.. अब क्यों आये हो मेरी जिंदगी में वापिस ?!!
लड़का:- टेंट लगाने का और केटरिंग का आर्डर हमको ही मिला है !!

काम धंधा भी छोड़ दें क्या??

????

पत्नी को उदास देख कर

*पत्नी को उदास देख कर*
*पति :*  डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो ?
*पत्नी :* नही, ऐसी कोई बात नही है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गई मेरी “कोशिशों” में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते  हो!!!!
?????????

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे और कहा

“अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे और कहा तीनों का जबाब एक ही होना चाहिये …
“दूध क्यों उफन जाता है ???

पानी क्यों बह जाता है ? ??

सब्जी क्यों जल जाती है ?” ???
बीरबल ने जवाब दिया …..
“व्हाटसअप चालू होने की वजह से”…” –

??????