उनकी एक नज़र को हम तरसते रहेंगे,
ग़म के आँसू हर पल यूँ ही बरसते रहेंगे,
कभी बीते थे कुछ पल उनके साथ,
बस यही सोच कर हम हँसते रहेंगे।