एक तेरे चले जाने के बाद से हमें,
किसी का भी यहाँ ऐतबार न रहा,
और किसी से तो क्या करेंगे मोहब्बत,
जब अपनी ही जिंदगी से प्यार न रहा।